Shikshak Bharti 2025 शिक्षा विभाग के तरफ से निकल गई बंपर भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि है 11 फरवरी तक जल्दी करें

By Neha

Published On:

Follow Us
Shikshak Bharti 2025

Shikshak Bharti 2025: मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिया गया है मध्य प्रदेशस्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक तथा मध्य प्रदेश शासन जनजा

ति कार्य विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक के चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी 2025 से शुरू है आवेदन कैसे करना है एवं आवेदन करने से पहले आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे सभी जानकारी आर्टिकल में दी गई है

मध्य प्रदेश Shikshak Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल के नीचे दिया गया है जहां से आप आवेदन कर सकते हैं

मध्य प्रदेश शिक्षक ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

विवरणतिथि
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तिथि28-01-2025
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि11-02-2025
आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारम्भिक तिथि28-01-2025
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि16-02-2025
परीक्षा दिनांक व दिन20 मार्च 2025 से प्रारम्भ
Shikshak Bharti 2025

Shikshak Bharti 2025 परीक्षा शुल्क

भर्ती प्रकारश्रेणीशुल्क
सीधी भर्ती के पदों हेतुअनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए₹ 500/- प्रति प्रश्न पत्र
केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ई.डब्ल्यू.एस./दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए₹ 250/- प्रति प्रश्न पत्र
केवल सीधी भर्ती – बैकलॉग पदों हेतुसभी अभ्यर्थियों के लिएकोई शुल्क नहीं
  • ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क ₹ 60/- देय होगा।
  • अभ्यर्थी रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर आईडी के माध्यम से आवेदन करने पर पोर्टल शुल्क ₹ 20/- देय होगा।

MP Shikshak Bharti 2025 Online Exam Time Table

परीक्षा दिनांक व दिनपरीक्षा की पालीअभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समयमहत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समयउत्तर अंकित का समय
20 मार्च 2025 से प्रारम्भप्रथमप्रातः 07:00 बजे तक08:50 से 09:00 बजे तक (10 मिनट)09:00 से 11:00 बजे तक (2:00 घंटे)
द्वितीयदोपहर 12:00 बजे तक02:50 से 03:00 बजे तक (10 मिनट)03:00 से 05:00 बजे तक (2:00 घंटे

मध्य प्रदेश शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आवेदक वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से Citizen Services (नागरिक सेवाएं) के अंतर्गत Application क्लिक कर ESB लिंक में परीक्षा के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र सम्बंधी निर्देश/Instructions तथा परीक्षा नियम/Examination Rules उपलब्ध होंगे।

  • निर्देशों एवं नियमों का भली-भांति अध्ययन करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु Continue बटन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र में चाही गई सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही भरना अनिवार्य है, तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि रहित स्थिति में ही ऑनलाइन आवेदन-पत्र जमा किया जा सकेगा
  • ऑनलाइन आवेदन-पत्र में स्वयं फोटो, हस्ताक्षर एवं दस्तावेजों की दो फाइलें एक इमेज तैयार करने हेतु Link के माध्यम से अपलोड करें।
  • यह इमेज jpg फॉर्मेट में हो तथा फाइल का आकार निर्धारित सीमा में हो। Browse बटन के माध्यम से सेव किए गए इमेज को ऑनलाइन आवेदन-पत्र में Attach करें।

Submit बटन पर क्लिक करने से पहले पुनः एक बार सभी जानकारी जांचें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो Submit करने से पहले उसे ठीक कर लें। Submit बटन का उपयोग कर आवेदन-पत्र जमा करें

Shikshak Bharti 2025 Important Links

भर्ती का नामMP TET वर्ग 2 Shikshak Bharti 2025
संचालन निकाय का नाममध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड
रिक्तियों की संख्या10758
पदों के नाममाध्यमिक शिक्षक (विषय, खेलकूद एवं संगीत-गायन, वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेलकूद, संगीत-गायन, वादन एवं नृत्य) एवं माध्यमिक शिक्षक (विषय), प्राथमिक शिक्षक (खेलकूद एवं संगीत-गायन, वादन एवं नृत्य)
आवेदन करने की तिथि28 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 फरवरी 2025
आवेदन सुधार विंडो28 जनवरी से 16 फरवरी 2025
परीक्षा तिथि20 मार्च 2025 से शुरू
आधिकारिक वेबसाइटesb.mp.gov.in
Apply OnlineClick Here
Download AdvertisementClick Here

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 10758 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिया गया हैआवे आवे आवे आवे आवेदन से जुड़े अन्य सभी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके देख सकते हैं

You Might Also Like

Neha

नमस्ते दोस्तों! मेरा नाम Neha हैं और में लगभग 4 सालो से Job ओर एडुकेशन के टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश करती हूँ। मुझे इन टॉपिक से जुडी नयी नयी जानकारियां सांझा करना बहुत पसंद है। फ़िलहाल में rtgs.in पर कार्य कर रही हु।

Leave a Comment