PRAN Online 2025 कैसे करें, सरकरी कर्मचारी है तो जाने ऐसे प्राण नंबर के लिए किया जाता है आवेदन देखे यहाँ

By OM

Updated On:

Follow Us
PRAN-Online-Kaise-Kare

PRAN Online: बिहार सरकार स्थानीय निकाय अंतर्गत कार्यरत शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा में पास किए हैं वह विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे और विशिष्ट शिक्षक को बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासिनी कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के अंतर्गत विद्यालय अध्यापकों के वेतन एवं अन्य लाभ के लिए प्राण नंबर रहना अति आवश्यक है

अगर आप एक शिक्षक हैं तो आपको पता होगा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के प्रावधानों के आलोक में नियुक्त विद्यालय अध्यापकगण को NPS आच्छादित किया जाना है ऐसे में विशिष्ट शिक्षक को भी एनपीएस योजना से जोड़ना है इस हेतु उनके पास PRAN Number होना आवश्यक है PRAN Online Apply कैसे करें इसके बारे में पूरी डिटेल इस आर्टिकल में बताया गया है

प्राण कार्ड ऑनलाइन कैसे आवेदन करें इसके बारे में सभी जानकारी आर्टिकल के नीचे दिया गया है और सबसे महत्वपूर्ण जानकारी प्राण कार्ड आवेदन करते समय सभी जिलों का DDO कोड List निचे दिया गया है

प्राण नंबर अथवा प्राण कार्ड कैसे बनता है?

जैसे कि सभी को पता होना चाहिए NPS कर्मियों को OPGM एवं E-NPS के माध्यम से प्राण आवंटन की सुविधा उपलब्ध है NPS की व्यवस्था पूरी तरह पेपर Less है एवं इसमें अभी डाटा द्वारा सभी सूचनाओं को ऑनलाइन भरा जाता है नोडल पदाधिकारी के सत्यापन के बाद PRAN आवंटित हो जाता है विशिष्ट शिक्षकों को लिए PRAN प्राप्त करने की मार्गदर्शिका लिंक नीचे है

PRAN Number Apply के लिए जरुरी कागजात

अगर आप नए PRAN Card बनाने के लिए आवेदन कर रहे हैं तो अपने पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी साथ में रखें क्योंकि इसमें ओटीपी आता है ईमेल और मोबाइल दोनों ओटीपी आपको देना पड़ेगा साथ में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट अपने साथ जरूर रखें

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर
  • जोइनिंग लेटर
  • बैंक पासबुक

विशिष्ट शिक्षकों के लिए PRAN Online आवेदन कैसे किया जाता है?

प्राण कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही आसान है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और प्राण कार्ड ऑनलाइन आवेदन अपने मोबाइल अथवा कंप्यूटर से आसानी से करें

  • PRAN Card Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस enps.nsdl.com वेबसाइट पर चले जाना है होम पेज पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक कर देना है
PRAN Online 2025
  • रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा यहां परआप किस कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं अगर आप सरकारी शिक्षक है तो गवर्नमेंट पर क्लिक करें
PRAN Online Apply
PRAN Online Apply
  • अब आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा यहां परआप अपना जन्मतिथि सही-सही भरे, पैन नंबर सही सही भरे और मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भर कर नीचे रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर छह अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करें एवं दिए गए ईमेल आईडी पर भी 6 अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा दोनों ओटीपी आपको डालना आवश्यक है वेरीफाई हो जाने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
PRAN Online Apply
  • जब आपका ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा तो नेक्स्ट पर क्लिक होने के बाद आपका सभी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगा यहां पर जो चीज नहीं भरा हुआ उसे आप सही-सही भरना होगा एवं नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है अब आगे आपको बैंक डिटेल भरना है
PRAN Registration Teacher
  • उपयुक्त जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने पर आपका जॉइनिंग लेटर अपलोड करने के लिए कहा जाएगा तो यहां पर आपको अपने जॉइनिंग लेटरअपलोड कर देना है

Bihar District Wise DDO Code and DDO Name

DistrictDDO CodeDDO Name
ArariaSGV044826FDistrict Superintendent Of Education, Araria
ArwalSGV050097FD.S.E. ARWAL
AurangabadSGV044999DDistrict Education Office, Aurangabad
BankaSGV087145CD.S.E., Banka
BegusaraiSGV144477GDistrict Programme Officer, Establishment Education Department, Begusarai
BhagalpurSGV043591CDistrict Superintendent of Education, Bhagalpur
BuxarSGV040003FDEO, Buxar
DarbhangaSGV124645BDistrict Program Officer Establishment, Darbhanga
East ChamparanSGV140113DDistrict Programme Officer, Motihari, East Champaran
GayaSGV041756BD.S.E GAYA
GopalganjSGV045371EDSE OFFICE GPJ.
JamuiSGV086917FDistrict Superintendent, Education, Jamui
JehanabadSGV041269EDistrict Superintendent of Education, Jehanabad
KaimurSGV043334ED. E. O. KAIMUR
KatiharSGV142444DDistrict Programme Officer (Establishment), Katihar
KhagariaSGV040204DDistrict Education Office, Khagaria
KishanganjSGV147832BDistrict Program Office (Establishment), Kishanganj
LakhisaraiSGV068668FD.S.E, Lakhisarai
MadhepuraSGV149262DDistrict Programme Office, Establishment Branch, Madhepura
MadhubaniSGV045827FOffice of the Sub Divisional Education Officer, Madhubani
MungerSGV046524CDistrict Education Office, Munger
MuzaffarpurSGV143772BDistrict Program Officer Establishment, Muzaffarpur
NalandaSGV132252DDistrict Programme Officer (Establishment), Nalanda
NawadaSGV136260ADistt Programme Officer (Establishment), Distt Education Officer, Nawada
PatnaSGV047204DDistrict Superintendent of Education, Patna
PurneaSGV051375CDistrict Education Office, Purnea
RohtasSGV040672CDistrict Education Office, Rohtas
SaharsaSGV133574CDistrict Programme Office (Establishment), Saharsa
SamastipurSGV047561DDistrict Superintendent of Education, Samastipur
SaranSGV137525EDistrict Education Office, Chapra
SheikhpuraSGV051206BSub Divisional Education Office, Sheikhpura
SheoharSGV143077GDistrict Education Office, Sheohar
SitamarhiSGV136258FDistrict Programme Office (Establishment), Sitamarhi
SiwanSGV182726ADPO ESTB EDU Officer, Siwan
SupaulSGV133573BDistrict Programme Office (Establishment), Supaul
VaishaliSGV039815GDistrict Education Office, Hajipur, Vaishali
West ChamparanSGV044096DDISTT EDUCATION OFFICE BETTIAH

PRAN Card Online Apply 2025

एक बार सभी चीज ध्यान से चेक कर लेंगे आपका सिग्नेचर अपलोड हुआ है अथवा नहीं जॉइनिंग लेटर अपलोड हुआ है या नहीं बैंक डिटेल , नॉमिनी का नाम एवं अन्य सभी जानकारी को देखने के बाद एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे आप वेरीफाई करके डाउनलोड कर लेना है एवं प्रिंट कर लेना है अंतिम रूप से सबमिट कर देना है आपका PRAN New Registration के लिए सबमिट हो जाएगा

PRAN Online LinkClick Here
NPS official WebsigteClick Here

You Might Also Like

Leave a Comment