REET Admit Card Exam 2025 राजस्थान में होने जा रही है शिक्षक पात्रता परीक्षा देखे एडमिट कार्ड

By OM

Updated On:

Follow Us
REET-Admit-Card-Exam-2025-

REET Admit Card Exam 2025: अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं तोआपको REET EXAM क्वालीफाई करना पड़ेगा राजस्थान सरकार की तरफ से REET EXAM फरवरी में लिए जाएंगे REET Exam 2025 के लिए Admit Card जल्द जारी होने वाला है प्राथमिक कक्षा के लिए और उच्च प्राथमिक कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती हेतु राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षकों के पात्रता के लिए यह एग्जाम कंडक्ट करवाती है REET क्वालीफाई होने के बादराजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं

REET (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers) राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1-5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) स्तर के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) द्वारा आयोजित एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है। यह राज्य में सरकारी स्कूल शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा है।

REET Admit Card Exam 2025

विभाग का नामराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
Reet Exam ModeOMR Based
आवेदन करने की तिथि16/12/2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि15/01/2025
REET Admit Card Download की तिथि19/02/2025
परीक्षा कि तिथि27/02/2025
Official Websiteक्लिक

REET Exam 2025 Qualifying Marks

श्रेणीन्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत
सामान्य/अनारक्षितNon TSP: 60, TSP: 60
अनुसूचित जनजाति (ST)Non TSP: 55, TSP: 36
अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)Non TSP: 55, TSP: – 55
समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिकNon TSP: 50, TSP: – 50
दिव्यांग (निशक्तजन) श्रेणी में नियम अनुसार आने वाले समस्त व्यक्तिNon TSP: 40, TSP: – 50
सहरिया जनजाति के व्यक्ति (सहरिया क्षेत्र)Non TSP: -, TSP: 36

REET Exam 2025 Online Form

राजस्थान अध्यापक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशल वेबसाइट परदिए गए लिंक के माध्यम से किया जा सकते हैं इस हेतु अभ्यर्थी निर्धारित तिथियां में वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in i पर ऑनलाइन आवेदन पत्र सभी कैंडिडेट को सबसे पहले अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, एग्जाम का लेवल, मोबाइल नंबर अंकित करके ऑनलाइन भुगतान सेलेक्ट करें और एग्जामिनेशन Fee जमा करें

  • Class 1-5 Level -1: कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण या उपस्थित होना
  • Class 6-8 Level -1: स्नातक या स्नातकोत्तर में कम से कम 50% अंक और बी.एड. उत्तीर्ण या शिक्षा में स्नातक (बी.एड.) में शामिल होना।

BPSC 70th Cut off बिहार लोक सेवा आयोग 70वी का पीटी रिजल्ट हुआ जारी देखे कट ऑफ कितना गया

REET Admit Card Exam 2025

परीक्षा प्रक्रिया एवं आयोजन:

I. परीक्षा की तिथि:
27.02.2025 तथा परीक्षार्थियों की संख्या एवं विश्वसनीय परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता के अनुसार परीक्षा तिथियां उपयुक्त के साथ निर्धारित की जा सकती हैं।

  • प्रथम पाली परीक्षा: सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक।
  • द्वितीय पाली परीक्षा: अपराह्न 3:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक।

नोट:

  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने लेवल-1 व लेवल-2 दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, उन्हें दोनों परीक्षाओं के निर्धारित समय पर परीक्षा देनी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को संबंधित परीक्षा के निर्धारित समय समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा प्रवेश पत्र:

  • REET कार्यालय द्वारा Admit Card http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
  • परीक्षा केंद्र और समय से संबंधित जानकारी SMS और वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र पर जाते समय आवेदन पत्र का प्रिंटआउट और पहचान पत्र अवश्य रखें।

II. सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य है।

III. परीक्षा में उल्लंघनों के संबंध में आवश्यक निर्देश REET की वेबसाइट पर देखें।

IV. प्रश्न पत्र व्यवस्था:

  1. प्रश्न पत्र पुस्तिका:
    • अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पुस्तिका परीक्षा शुरू होने से पहले अवलोकन हेतु दी जाएगी।
    • पुस्तिका पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि पाए जाने पर इसे तुरंत बदलने की अनुमति होगी।
  2. प्रश्न पत्र सभी बहुविकल्पीय होंगे
    • विकल्प A, B, C, D में से किसी एक का चयन करना होगा।
  3. 150 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

REET Exam February 2025 Admit Card Download कैसे करें?

राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है यहां पर होम पेज पर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें अगला पेज खोलने परअपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉगिन करेंउसकी पश्चात Reet Admit Card करने पीडीएफ फाइल डाउनलोड होने के बाद इसे आप प्रिंट आउट कर सकते हैं

REET Admit Card 2025Click Here
Reet Online FormClick Here
Official WebsiteClick Here

You Might Also Like

Leave a Comment